पौड़ी – गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी क्षेत्र के ग्लास हाउस में एक गुलदार फिर पिंजरे में कैद हो गया है। इससे पहले 4 गुलदार इस जगह से पिंजरे में कैद हुए है।

दरअसल बीते कुछ सप्ताह से गुलदार की सक्रियता और हमलों के चलते गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं साथी ट्रैप कैमरो से भी गुलदार की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। वहीं आज सुबह एक गुलदार ग्लास हाउस में लगे पिंजरे में कैद हो गया है जिससे रेस्क्यू कर नागदेव रेंज पौड़ी लाया गया है।



