हरिद्वार – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज हरिद्वार में भव्य गंगा दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। इस खास मौके पर हरिद्वार के गंगा घाटों को 3.50 लाख दीपों से सजाया जाएगा, जो शहर की खूबसूरती को और भी बढ़ा देंगे।
हरकी पैड़ी पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एक आकर्षक ड्रोन शो भी होगा, जिसे एचआरडीए (हरिद्वार रिवर डेवलपमेंट एजेंसी) द्वारा 500 ड्रोन के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। यह ड्रोन शो दीपोत्सव का हिस्सा बनकर उपस्थित सभी दर्शकों को रोमांचित करेगा।
जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए हरिद्वार के सभी घाटों को 50 सेक्टरों और 9 जोनों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर और जोन में अधिकारियों की तैनाती की जा चुकी है और जनपद स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि आयोजन बिना किसी विघ्न के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
Ganga Deepotsav, Haridwar, Uttarakhand State Formation Day, Ganga Ghats, Lit, 3.5 lakh Diyas, Drone Show, Chief Minister, Pushkar Singh Dhami, Deepotsav