राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन में वित्तीय नियोजन, बजट और निवेश पर ज्ञान शिविर का किया उद्घाटन।

0
6

देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज राजभवन में भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा आयोजित *वित्तीय नियोजन, बजट और निवेश* पर ज्ञान शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर का उद्देश्य राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को वित्तीय ज्ञान से सशक्त बनाना और उन्हें बेहतर वित्तीय नियोजन की दिशा में मार्गदर्शन करना है।

राज्यपाल ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को वित्तीय प्रबंधन और बजट से जुड़ी जानकारी देना आवश्यक है। इस प्रकार के आयोजन निरंतर किए जाने चाहिए ताकि हर व्यक्ति अपने वित्तीय प्रबंधन में सक्षम हो सके।”

उन्होंने वित्तीय अधिकारों और प्रबंधन के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि “समय के साथ हर व्यक्ति को अपने वित्तीय प्रबंधन की समझ होनी चाहिए ताकि वह भविष्य के जोखिमों और आवश्यकताओं का सही तरीके से समाधान कर सके।” राज्यपाल ने सभी कर्मचारियों को इस शिविर का लाभ उठाने की सलाह दी ताकि वे बेहतर वित्तीय निर्णय ले सकें।

#FinancialPlanning #BudgetManagement #Investments #FinancialKnowledge #Rajbhavan #GovernorInitiative #EmpowermentThroughKnowledge #FinancialAwareness #GurmeetSingh #ICAI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here