उत्तरांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया प्रतिभाग, छात्र-छात्राओं को दी उपाधियां।

0
6

देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) मंगलवार को उत्तरांचल विश्वविद्यालय, देहरादून के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक, पीएचडी और स्नातक-स्नातकोत्तर उपाधियां प्रदान की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “यह समय छात्रों के लिए एक टर्निंग पॉइन्ट है। आज का युवा बहुत ही शिक्षित और जोश से भरा हुआ है, और वह राष्ट्र को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार है।”

राज्यपाल ने छात्रों से अपने भीतर की शक्ति को पहचानने और अपनी शिक्षा को उत्कृष्टता तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने खासतौर पर छात्राओं की सफलता की सराहना की और कहा, “आज का युग महिलाओं का है, और उत्तराखण्ड की बेटियां अपनी कार्यक्षमता और सहनशीलता के लिए अलग पहचान बना रही हैं।”

राज्यपाल ने छात्रों को समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नई तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मेटावर्स और रोबोटिक्स जैसी महत्वपूर्ण दिशाओं में विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “हमें अपनी शिक्षा को विशेषज्ञता के स्तर तक ले जाना है। आज राष्ट्र की आवश्यकता अनुसंधान और नवाचार की है।”

राज्यपाल ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि प्राचीन काल से हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है, और हमारी संस्कृति, सभ्यता, वेद और पुराण ज्ञान के भंडार हैं। उन्होंने छात्रों से अपनी संस्कृति से जुड़े रहने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर मेहनत करने की अपील की।

इसके साथ ही राज्यपाल ने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि हमें अपने सपनों को पूरा करने के साथ-साथ राष्ट्र, समाज और परिवार के सपनों को भी साकार करने के लिए खुद को तैयार करना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बताया है, और राज्य इस दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है।

#UttarakhandGovernor #Education #NewTechnologies #YouthEmpowerment #WomenEmpowerment #ArtificialIntelligence #Innovation #Research #NashaMukt #UttarakhandProgress #FutureLeaders #GraduationDay #GovernorSpeech

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here