देहरादून : प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए सरकार तैयार हो गई है। छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके संकेत दिए हैं,मुख्यमंत्री धामी ने छात्र नेताओं को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। मुख्यमंत्री के आश्वासन पर छात्र संगठनों ने 25 अक्तूबर से चल रहे आंदोलन को स्थगित कर दिया है,वहीं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा से ही छात्र हित में रही है और हमारी सरकार भी चाहती है कि छात्र संघ चुनाव हों