देहरादून: रूड़की में खांसी का सिरप पीने से एक तीन वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर हो गई। निजी चिकित्सक की सलाह पर परिजनों ने बच्ची को कफ सिरप पिलाया था। हालत इतनी गंभीर हो गई की बेहोशी की अवस्था में बच्ची को दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
खांसी का सिरप पीने से बिगड़ी बच्ची की हालत
दरअसल, रुड़की क्षेत्र के भगवानपुर में तीन वर्षीय गर्विका को खांसी होने लगी। जिसके बाद परिजनों ने निजी डॉक्टर की सलाह पर बच्ची को कफ सिरप पिलाया था। इसके बाद उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और गंभीर हालत में उसे देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ने से वो कोमा की स्थिति में पहुंच गई थी। परिजनों ने बताया कि निजी अस्पताल के डॉक्टरों के हाथ खड़े करने के बाद दो दिसंबर को बच्ची को दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहाँ उसे वेंटिलेटर पर रखा गया।
चार दिन बाद आया बच्ची को होश
दून अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञों की टीम ने बच्ची का इलाज शुरू किया। उसकी खून की जांचें कराई गईं। जिसके बाद छह दिसंबर को बच्ची को होश आया। इसके बाद जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। बुधवार को बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी।




