बर्फबारी से तीसरे दिन भी गंगोत्री, बदरीनाथ और औली हाईवे बंद , यातायात ठप…

उत्तराखंड : बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के बाद से मौसम में जबरदस्त ठंड बढ़ गई है। खासकर पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट आ गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के कारण कई प्रमुख सड़कें और रास्ते अभी भी बंद हैं, जिससे लोगों को भारी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।

गंगोत्री हाईवे पर तीसरे दिन भी सामान्य वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। बीआरओ (Border Roads Organisation) के अधिकारियों के अनुसार, केवल छोटे और चेन लगे वाहनों को ही इस मार्ग पर चलने की अनुमति दी जा रही है। सुक्की टॉप से लेकर झाला और हर्षिल के बीच करीब एक फीट बर्फ जमा होने के कारण बीआरओ को रास्ता खोलने में परेशानी हो रही है।

इसके अलावा, बदरीनाथ हाईवे भी बर्फबारी के कारण हनुमान चट्टी से आगे बंद हो गया है, जबकि मलारी हाईवे भापकुंड से आगे और चमोली-ऊखीमठ हाईवे कांचुलाखर्क से आगे भी वाहनों की आवाजाही बंद है। औली सड़क भी सुनील गांव से आगे अवरुद्ध हो गई है, जिससे यहां के लोग और पर्यटक भी फंसे हुए हैं।

बदरीनाथ धाम में करीब तीन फीट और हेमकुंड साहिब में चार फीट तक बर्फ जम चुकी है, जबकि फूलों की घाटी, औली, गोरसों और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है। इन क्षेत्रों में बर्फ की मोटी परत जमा होने के कारण यात्रा और आवाजाही प्रभावित हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here