हरिद्वार – रविवार को हरिद्वार में हुई गोलीबारी के मामले में कोर्ट ने प्रणव चैंपियन को 14 दिनों के लिए जेल भेजने का आदेश दिया है। वहीं, विधायक उमेश कुमार को 40-40 हजार रुपये के दो मुचलकों पर CJM कोर्ट ने जमानत दे दी। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
पुलिस ने रविवार को गोलीबारी और सरेआम पिस्तौल घुमाने के मामले में खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश सिंह को हिरासत में लिया था। बाद में दोनों को गिरफ्तार भी किया गया। रविवार की रात को इन दोनों नेताओं को पूरी रात हवालात में रहना पड़ा था।
उमेश सिंह का बयान
मौजूदा विधायक उमेश सिंह ने इस घटना के बारे में कहा कि “चैंपियन अपने समर्थकों के साथ मेरे दफ्तर पर आए थे और 100 से ज्यादा राउंड की फायरिंग की।” उन्होंने यह भी कहा, “आज तक किसी मौजूदा विधायक के घर पर ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि इस घटना के बाद सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। मैंने सीएम साहब से भी बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
#Haridwar #GunFiring #PranavChampion #UmashSingh #PoliceAction #UttarakhandNews #SensitiveCase #CourtDecision #CMAssurance #ViolenceIncident