हरिद्वार – खानपुर से बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार देर रात जेल प्रशासन की टीम द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। चैंपियन की तबीयत में आई अचानक गिरावट को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के अनुसार, पूर्व विधायक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि चैंपियन को लूज मोशन (दस्त) की समस्या थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल लाया गया। अगर स्थिति बिगड़ी तो उन्हें किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया जा सकता है। जमानत के दौरान भी चैंपियन के वकील ने उनके स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था।
खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुए गोलीकांड के मामले में जेल में बंद चैंपियन को शुक्रवार से दस्त की समस्या थी और शनिवार को शौच के साथ खून आने की शिकायत के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
जेल प्रशासन ने तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई है और चैंपियन की सेहत पर नजर रखी जा रही है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि चैंपियन को हृदय रोग की शिकायत भी है। अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
#KunwarPranavSinghChampion #HaridwarNews #JailHealthIssue #PrisonerHealth #ChampionHealthUpdate #UmeshKumar #FiringIncident #HaridwarHospital