पौड़ी में फॉरेस्ट फायर से बचाव के लिए वन विभाग की तैयारी, मॉकड्रिल का आयोजन…

पौड़ी – पौड़ी गढ़वाल में हर साल फॉरेस्ट फायर सीजन के दौरान जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे बहुमूल्य वन संपदा और वन्य जीवों का नुकसान होता है। इस समस्या को हल करने के लिए वन विभाग ने इस बार ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

पौड़ी गढ़वाल वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग जंगलों में आग लगाने के कारणों से अवगत हो सकें और आग की घटनाओं से बचाव के उपायों पर ध्यान दें।

इसके अलावा, वन विभाग ने सिविल एवं सोयम के साथ मिलकर एक मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस मॉकड्रिल में जंगलों में आग लगने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया। डीएफओ सिविल और सोयम, पवन नेगी ने बताया कि यह मॉकड्रिल पौड़ी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर घोड़ीखाल के पास आयोजित की गई। इसमें फायर और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से राहत और बचाव कार्य किया गया।

पवन नेगी ने बताया कि यह मॉकड्रिल आगामी फॉरेस्ट फायर सीजन के लिए तैयारियों का हिस्सा है, ताकि यदि जंगलों में आग लगे तो विभागीय कर्मचारी सही समय पर घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा सकें और नुकसान को कम किया जा सके।

उत्तराखंड में 15 फरवरी से फॉरेस्ट फायर सीजन शुरू होने जा रहा है। इसके मद्देनजर वन विभाग पहले से ही आग की घटनाओं को रोकने की तैयारियों में जुट चुका है, जिसमें ड्रोन कैमरों के माध्यम से जंगलों की निगरानी भी शामिल है।

#Pauri #ForestFire #FirePrevention #WildlifeProtection #Uttarakhand #MockDrill #FireSafety #EnvironmentalProtection

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here