
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है और पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे की चादर ने इलाकों को अपने आगोश में ले लिया है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले पांच दिनों का वेदर अपडेट जारी किया है।
उत्तराखंड में पहाड़ों पर होगी बारिश और बर्फबारी
प्रदेश में वाले कुछ दिनों में प्रदेश में मौसम बदला हुआ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 21 दिसंंबर 2025 को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। बता दें कि 3500 मीटर और उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रो में बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

मैदानी इलाकों में छाया रहेगा कोहरा
बात करें मैदानी इलाकों की तो फिलहाल मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार नहीं है। 21 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है। विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।






