गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में हुआ ध्वजारोहण, पुलिस कर्मियों को मिले सम्मान…

देहरादून – आज 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय, देहरादून में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने ध्वजारोहण किया और सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।

इसके बाद पुलिस महानिदेशक ने रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन को “Best Fire Station” की ट्रॉफी प्रदान की, साथ ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किए। इनमें राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ और ‘सिल्वर’ शामिल हैं।

अपने संबोधन में दीपम सेठ ने कहा, “आज हम 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर यहां एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमारे देश की लोकतांत्रिक आत्मा का प्रतीक है।” उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और उत्तराखण्ड पुलिस के कर्मियों की निष्ठा और समर्पण की सराहना की।

इस अवसर पर, भारत सरकार ने उत्तराखण्ड पुलिस के एक कर्मी को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक और पांच को सराहनीय सेवा के लिए पदक प्रदान किया। इसके अलावा आठ पुलिस कर्मियों को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक, पंद्रह को पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ और तीस को ‘सिल्वर’ प्रशस्ति डिस्क से सम्मानित किया गया।

पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में सभी पुलिस कर्मियों को हार्दिक बधाई दी और आशा जताई कि वे अपने कठिन परिश्रम और निष्ठा से उत्तराखण्ड पुलिस की छवि को उज्जवल बनाए रखेंगे।

#RepublicDay2025 #UttarakhandPolice #ConstitutionDay #FireStationAward #PoliceExcellence #RepublicDayCelebration #GantantraDiwas #Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here