

देहरादून में पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के कार्यकर्ताओं ने आज हल्ला बोल किया। प्रदेश के तमाम पहाड़ी इलाकों से काश्तकार देहरादून पहुंचे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के शासकीय आवास का घेराव की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और कई घंटों तक हिरासत में रखा।
कृषि मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे पहाड़ के कश्तकार
अपनी मांगों को लेकर आज पहाड़ के काश्तकारों ने कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के शासकीय आवास का घेराव का प्रयास किया लेकिन बीच रास्तों में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। लेकिन बागवान आगे जाने की जिंद पर रहे जिस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कई घंटे हिरासत में रखने के बाद पुलिस ने काश्तकारों को छोड़ा।
भ्रष्टाचार पर रोक और DBT लागू करने की है मांग
आपको बता दें कि काश्तकारों की भ्रष्टाचार पर रोग लगाने और डीबीटी लागू किए जाने की मांग है। पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के उपाध्यक्ष ने बताया कि किसानों ने विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और डीबीटी लागू किए जाने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार उनके अधिकारों का हनन कर रही है।
सरकार काश्तकारों के साथ कर रही वादाखिलाफी
प्रदेशभर से आए काश्तकारों का कहना है कि जहां एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर डीबीटी लागू नहीं कर रही है। पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन से जुड़े किसानों का कहना है कि सरकार पांच सालों से उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है। पांच से भी ज्यादा बार लिखित समस्याएं बताने के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं।



