हरिद्वार – ज्वालापुर के लोधामंडी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटी, जब पटाखे बनाने के लिए रखी सामग्री में विस्फोट हो गया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे की छत उखड़ गई और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति, जिसका नाम आजाद बताया जा रहा है, गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने घायल आजाद को मलबे से बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे की है, जब आजाद अपने घर की पहली मंजिल के कमरे में पटाखे बनाने का कार्य कर रहा था। अचानक विस्फोटक सामग्री में आग लग गई, जिससे तेज धमाका हुआ और कमरे की छत उड़ गई। धमाके की आवाज़ से आसपास के लोग भी हड़बड़ाए और मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें आजाद मलबे के नीचे दबा हुआ मिला।
घटना के बाद ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के मुताबिक, पटाखे बनाने की सामग्री में विस्फोटक होने के कारण यह हादसा हुआ।
वहीं, आजाद की पत्नी घर से बाहर थी और बच्चे नीचे वाले कमरे में मौजूद थे। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
#HaridwarExplosion #JwalapurIncident #FirecrackerBlast #ExplosionInHouse #SeriousInjury #HaridwarNews #BreakingNews #PoliceInvestigation #Jwalapur