रजिस्ट्री भी कराई और बेच दी सड़क! हल्द्वानी में रियल एस्टेट फ्रॉड का बड़ा खुलासा

हल्द्वानी :उत्तराखंड में लैंड फ्रॉड के मामले एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार हल्द्वानी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सिस्टम और विभागीय गठजोड़ पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क की जमीन को असली बताकर सेना के जवान सहित 9 लोगों को बेच दिया गया — और रजिस्ट्री भी कर दी गई!

कुमाऊं कमिश्नर की जनसुनवाई में हुआ बड़ा खुलासा

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक पीड़ित ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए, जिसके बाद मुखानी थाना पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

14 साल बाद चला ठगी का पता

सबसे हैरानी की बात यह है कि पीड़ितों को 14 वर्षों तक पता ही नहीं चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। सेना के जवान, जो फिलहाल कश्मीर में तैनात हैं, ने 2011 में अपनी पत्नी के नाम से रामड़ी आनसिंह क्षेत्र में 1900 वर्गफीट भूमि खरीदी थी। जमीन की बाकायदा रजिस्ट्री करवाई गई और चारदीवारी भी बनाई गई थी।

छुट्टी में आया तो जमीन पर मिला तारबाड़

छुट्टी में घर आए जवान ने जब अपनी जमीन देखने गए तो देखा कि वहां किसी और ने तारबाड़ कर दी है। जब उन्होंने दस्तावेजों और खेत नंबर के आधार पर जांच की, तो पता चला कि जमीन किसी तरुणा वर्मा के नाम पर दर्ज है।

पटवारी ने कहा – ये तो सड़क है!

जवान जब पटवारी के पास पहुँचे तो चौंकाने वाली जानकारी मिली कि जिस भूमि पर वे दावा कर रहे हैं, वो असल में सरकारी सड़क है। यहीं नहीं, इस तरह की फर्जी रजिस्ट्री 9 अन्य लोगों को भी की गई थी।

नामजद मुकदमा दर्ज, जांच जारी

मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने पुष्टि की है कि आरोपित प्रॉपर्टी डीलरों हेम चन्द्र जोशी व सुरेश चन्द्र जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी व भूमि फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here