Home crime नानकमत्ता में पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़, तस्कर के पैर...

नानकमत्ता में पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़, तस्कर के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार…

उधम सिंह नगर/खटीमा – उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में स्मैक तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना नानकमत्ता के गिद्धौर इलाके में हुई, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्कर को देखा। पुलिस को देखकर तस्कर बाइक छोड़कर भागने लगा। जब पुलिस ने पीछा किया, तो तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें तस्कर के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल तस्कर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने तस्कर के पास से 260 ग्राम स्मैक, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार तस्कर की पहचान नानकमत्ता निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ राजू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुठभेड़ के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल जाकर तस्कर से पूछताछ की।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पहले भी एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होने के कारण वांछित था। उन्होंने नानकमत्ता थाना पुलिस के कार्य की सराहना की और नशे के खिलाफ जारी मुहिम को तेज करने का संकल्प लिया।

#NarcoticsBust #SmackTrader #PoliceEncounter #UdhamsinghNagar #NandkamattaPolice #DrugCrime #SmackSeizure #PoliceAction #NDPSTrack #CrimePrevention

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here