वाशिंगटन – दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने भारत की चुनावी प्रक्रिया की सराहना की है और अमेरिका की चुनावी व्यवस्था पर तंज कसा है। मस्क का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां उन्होंने भारत में 64 करोड़ वोटों की गिनती के एक उदाहरण पर प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने एक आर्टिकल की हेडलाइन साझा की, जिसमें लिखा था कि भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती की। इस पर एलन मस्क ने टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई और कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है।” मस्क की यह टिप्पणी अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया की धीमी गति पर कटाक्ष थी।
इस पर एक अन्य यूजर ने भी कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती में हो रही देरी पर निराशा जताई, जिसके बाद मस्क ने इसे “दुखद” बताया।
मस्क की टिप्पणी उस आर्टिकल पर थी, जो हाल ही में हुए भारत के लोकसभा चुनाव के बारे में था। इसमें बताया गया था कि भारत में करीब 90 करोड़ मतदाता हैं, और 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया। भारत का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है, और इसे लॉजिस्टिक दृष्टि से एक चमत्कार माना जाता है।
कैलिफोर्निया में अभी भी तीन लाख से ज्यादा बैलेट पेपर की गिनती होनी बाकी है। राज्य में 3.9 करोड़ निवासी हैं, जिनमें से 1.6 करोड़ लोगों ने मतदान किया। इनमें से अधिकांश ने मेल के माध्यम से वोट डाले, जिसके कारण वोटों की गिनती में देरी हो रही है। 2020 के चुनाव में भी कैलिफोर्निया में वोटों की गिनती में कई हफ्तों का समय लगा था।
#ElonMusk #IndiaElections #USElection #ElectionComparison #ElectionLogistics #CaliforniaVotes #IndiaVotes #GlobalPolitics #ElectionProcess #ElectionPraise