हरिद्वार के जमालपुर कला और बहादराबाद में हाथियों ने मचाई दहशत, क्षेत्र में खौफ का माहौल।

हरिद्वार – एक ओर पहाड़ी जिलों में गुलदार आतंक मचा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में जंगली गजराज आतंक का पर्याय बन चुके हैं। हाल ही में सात विशालकाय गजराजों ने जमालपुर कला क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। बहादराबाद क्षेत्र में एक हाथी ने अपनी नियमित गश्त करते हुए यहां दहशत फैलाने का प्रयास किया। सात हाथियों के झुंड के कालोनी में घुसते ही वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि बिना किसी नुकसान के ये हाथी वहां से निकल गए।

इस घटना से क्षेत्र में कई महीनों से खौफ का माहौल बना हुआ है। जमालपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही अब ये हाथी बहादराबाद तक पहुंचने लगे हैं।

राज्य के वन मंत्री ने हाल ही में इस घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए यह बड़ी समस्या बन चुकी है, जबकि वन महकमे के लिए भी इन जंगली हाथियों से निपटना एक चुनौती बन गया है।

हरिद्वार रेंज के कर्मी लगातार पेट्रोलिंग कर आपात स्थिति से निपट रहे हैं, लेकिन समस्या बहुत बड़ी है। गंगा से सटे जंगलों से निकलकर ये गजराज गन्ने और फसलों की चाह में मैदानी इलाकों में आ धमकते हैं। वन महकमे को अब इस समस्या की जड़ तक पहुंचकर समाधान करना होगा। इसके लिए देहरादून में बैठे उच्च अधिकारियों को खुद धरातल पर उतरकर मोर्चा संभालना होगा। साथ ही, हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा भेजे गए हाथी रोधी दीवार और फेंसिंग के लिए बजट जारी करना होगा। यह काम जितनी जल्दी किया जाएगा, समस्या का निदान उतनी जल्दी होगा।

#LeopardTerror #WildElephants #Haridwar #ForestMinister #ElephantBarrier #Ganga #JamalpurKala #Bahadabad #ForestDepartment #ElephantProblem #HaridwarForestDivision

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here