Earthquake: तिब्बत के शिगात्से में 7.1 तीव्रता का भूकंप, 53 की मौत, अफरातफरी का माहौल…

तिब्बत – तिब्बत के शिगात्से शहर में मंगलवार (7 जनवरी, 2025) को आए भयंकर भूंकप से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, और पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया है। तिब्बत में सुबह-सुबह आए तीन शक्तिशाली भूकंप के झटकों ने चीन, नेपाल, भारत, बांग्लादेश और कई अन्य देशों को हिला कर रख दिया है।

 

7.1 की तीव्रता से आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार (7 जनवरी) को सुबह 6:35 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 7.1 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग क्षेत्र में था, जो जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इसके बाद सुबह 7:02 बजे 4.7 तीव्रता का दूसरा झटका, 7:07 बजे 4.9 तीव्रता का तीसरा झटका, 7:13 बजे 5 तीव्रता का चौथा झटका, 7:29 बजे 4.9 तीव्रता का पांचवा झटका, 7:44 बजे 4.8 तीव्रता का छठा झटका, 8:49 बजे 4.5 तीव्रता का सातवां झटका, 9:11 बजे 4.3 तीव्रता का आठवां झटका और 10:41 बजे 4.1 तीव्रता का नवां झटका महसूस किया गया।

नेपाल में भी भूकंप का असर

नेपाल के भू-वैज्ञानिक विभाग के मुताबिक, नेपाल-चीन सीमा पर स्थित तिब्बत के डिंगे कांत में 7.0 की तीव्रता से भूकंप आया था, जिसका असर नेपाल के पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में महसूस किया गया। काठमांडू में लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद चिंता का माहौल है, क्योंकि काठमांडू में लंबे समय बाद इतनी तेज़ी से झटके महसूस किए गए।

हालांकि, भूकंप से होने वाली क्षति और अन्य विवरणों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

#TibetEarthquake #Nepal #China #India #Bangladesh #SeismicActivity #Tremors #EarthquakeUpdate #Disaster #TibetShigatse #SeismicShock #Kathmandu #EarthquakeAlert #TremorReport #GlobalImpact

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here