दून पुलिस की बड़ी सफलता: 53 लाख से अधिक मूल्य के 228 खोये मोबाइल बरामद, स्वामियों को लौटाए गए l

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल देहरादून ने खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया। लगातार मेहनत और सर्विलांस की मदद से टीम ने उत्तराखंड और बाहरी राज्यों से जनपद देहरादून के अलग-अलग इलाकों से ₹53,53,546 (तीरेपन लाख तिरेपन हजार पाँच सौ छियालिस रुपये) कीमत के कुल 228 मोबाइल फोन रिकवर किए।

12 सितंबर 2025 को पुलिस कार्यालय देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने रिकवर मोबाइल उनके स्वामियों को सुपुर्द किए। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों ने दून पुलिस की सराहना की और आभार जताया।

बरामदगी

  • कुल मोबाइल फोन: 228

  • कुल कीमत: ₹53,53,546

पुलिस टीम

  1. श्री कुश मिश्रा, सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ साइबर

  2. श्री अंकित कण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल ऑपरेशन्स

  3. निरीक्षक गिरीश चन्द्र शर्मा, प्रभारी साइबर क्राइम सेल

  4. म0उ0नि0 निर्मल भट्ट

  5. हे0का0 भरत सिंह रावत

  6. म0का0 रचना निराला

  7. कानि0 सूरज रावत

  8. म0का0 रेनू कल्याण

  9. हे0का0 किरन कुमार (एसओजी)

  10. कां0 आशीष (एसओजी देहरादून)

  11. जनपद के थानों में नियुक्त CEIR पोर्टल कर्मी

अपील

एसएसपी देहरादून ने आम जनता से अपील की है कि कम कीमत के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल और पहचान पत्र के मोबाइल न खरीदें। ऐसे मामलों में पुलिस को तुरंत सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here