DM का आदेश: 14-23 जुलाई तक हरिद्वार के स्कूल रहेंगे बंद

हरिद्वार: आगामी श्रावण कांवड़ मेले 2025 के मद्देनज़र हरिद्वार जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 14 जुलाई से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह निर्णय भारी भीड़ और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश
डीएम द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए छुट्टी के दौरान ऑनलाइन शिक्षण कार्य संचालित किया जाएगा। शिक्षा विभाग को इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज
हरिद्वार प्रशासन और पुलिस-प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू हो रहा है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है।

संभावित भीड़ से निपटने की योजना
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में भारी भीड़ रहती है। सड़कों पर जाम और पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह कदम एहतियातन उठाया गया है। सरकार को इस वर्ष पांच करोड़ से अधिक शिवभक्तों के आगमन की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here