Diwali 2024: उत्तराखंड में दीपावली तिथि पर संदेह, 1 नवंबर या 31 अक्टूबर? जानिए कब है…

देहरादून – दीपावली का त्योहार सिर्फ दो दिनों बाद है, लेकिन कई स्थानों पर अब भी यह कन्फ्यूजन बना हुआ है कि इसे किस दिन मनाया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस पर्व को लेकर 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की तिथियां खूब चर्चा में हैं।

केदारनाथ और बद्रीनाथ की पुष्टि
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने स्पष्ट किया है कि इस बार दीपावली का पर्व 1 नवंबर को ही मनाया जाएगा। यहां दीयों की भी खास व्यवस्था की जाएगी। उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र में भी यही तिथि मान्य है।

विद्वानों के मतभेद
पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न विद्वानों के मतभेदों के कारण लोगों में संदेह उत्पन्न होता रहा है। इसी संदर्भ में हल्द्वानी में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय ज्योतिषाचार्यों को आमंत्रित किया, जिससे स्थिति को स्पष्ट किया जा सके।

स्थानीय पंचांगों का निर्णय
उत्तराखंड के स्थानीय पंचांगों के अनुसार, 1 नवंबर को दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है। ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि सूर्य के उदय और अस्त के आधार पर इस दिन प्रदोष काल में दीपावली मनाई जाएगी, साथ ही महालक्ष्मी का व्रत भी इसी दिन होगा।

#Diwali2024 #DiwaliDate #KedarnathDiwali #BadrinathDiwali #DiwalifestivalIndia #MahalaxmiVrat #PradoshKaal #DiwaliCelebrations #UttarakhandDiwali #DiwaliTraditions #SocialMediaDiwali #DiwaliConfusion #DiwaliRituals #Indianfestivals #DiwaliEvents

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here