जिलाधिकारी सविन बंसल ने सुनी जनता की समस्याएँ, अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिए निर्देश।

0
7

देहरादून – देहरादून स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी को करीब 100 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से अधिकांश शिकायतें भूमि विवादों और वृद्ध नागरिकों से जुड़ी हुई थीं, जबकि कुछ सामाजिक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के बारे में भी शिकायतें आईं।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसुगमता को सर्वोपरि रखते हुए जनसमस्याओं को समयबद्धता से निस्तारित करें। उन्होंने कहा कि जनमानस की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और उनके समाधान के लिए अपने अधीनस्थों को भी दिशा-निर्देश दें, ताकि आम लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकने न जाएं।

इस कार्यक्रम से यह संदेश भी गया कि प्रशासन लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता दे रहा है और उनकी समस्याओं का निस्तारण पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।

#Dehradun #DM #PublicHearing #LandDisputes #SeniorCitizens #PublicGrievances #DistrictAdministration #SavinBansal #CommunitySupport

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here