जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।

चमोली – चमोली जिले में आगामी निकाय चुनाव की मतगणना 25 जनवरी 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित होगी। मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने गोपेश्वर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को समय से सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।

दौरे के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, और मतगणना एजेंटों के लिए आवाजाही की सुगमता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, सुरक्षा जाल की ऊंचाई बढ़ाने और खिड़कियों पर पर्दे लगाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि एलईडी स्क्रीन, बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे, मीडिया सेंटर आदि की समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके।

इसके अलावा, उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल का भी निरीक्षण किया। 22 जनवरी को सभी पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इस दौरान चुनाव सामग्री वितरण, सुरक्षा, बैठने और भोजन की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर, और वाहनों का मूवमेंट सुनिश्चित किया जाएगा।

#ChamoliElection #MunicipalElection2025 #VoteCounting #ElectionPreparations #Gopeshwar #ElectionSecurity #PollParties #TransparentElection #ChamoliNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here