देहरादून – शैक्षणिक सत्र 2025-26 यानी अगले साल से दिव्यांग छात्र बिना सहारे के अपनी बोर्ड परीक्षाएं देंगे। इसके लिए नौवीं और 11वीं के दिव्यांग छात्रों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और वह अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा कंप्यूटर पर दे रहे हैं। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) की ओर से सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।
दरअसल, हर साल बोर्ड परीक्षा के लिए दिव्यांग छात्र सामान्य छात्रों पर निर्भर रहते हैं। यही वजह है कि संस्थान की ओर से बोर्ड परीक्षा से पहले निजी विद्यालयों के छात्रों के लिए निवेदन करना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए संस्थान की ओर से कंप्यूटर स्क्रीन रीडिंग सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है।
कंप्यूटर में प्रश्नपत्र अपलोड किया जा रहा
संस्थान के प्राचार्य अमित शर्मा ने बताया, सॉफ्टवेयर के जरिए ही नौवीं और 11वीं के छात्र अपनी परीक्षा दे रहे हैं। हमारा मकसद दिव्यांग छात्रों को ऐसे तैयार करना है कि वह आईटी के क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाएं।
ऐसे में परीक्षा से एक दिन पहले छात्रों के कंप्यूटर में प्रश्नपत्र अपलोड किया जा रहा है। दोनों कक्षाओं में कुल 52 दिव्यांग छात्र हैं, जिन्हें कंप्यूटर में परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार कर लिया है। अगले साल यह सभी छात्र कंप्यूटर पर ही अपनी बोर्ड परीक्षा देंगे। इससे इन्हें सामान्य छात्रों के सहारे की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
परीक्षा में कंप्यूटर के इस्तेमाल की सीबीएसई देता है अनुमति
बोर्ड परीक्षा के दौरान दिव्यांग छात्रों को कंप्यूटर या लैपटॉप के प्रयोग के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अनुमति देता है। करीब छह साल पहले से ही बोर्ड की ओर से छात्रों को यह सुविधा दी गई है, लेकिन कंप्यूटर का इस्तेमाल करने में आने वाली समस्याओं के चलते दिव्यांग छात्र ऑफलाइन मोड पर ही अपनी परीक्षाएं देते हैं। अब यह समस्या भी दूर हो
सीएम से की है लैपटॉप की मांग
अमित शर्मा ने बताया, हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने जन्मदिवस के मौके पर एनआईईपीवीडी आए थे। इस दौरान संस्थान की ओर से दिव्यांग छात्रों के लिए 45 लैपटॉप की मांग की थी। इस पर सीएम धामी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जल्द ही छात्रों को लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे।
#Disabled #students #appear #board #exams #without #support #Next #year #NIEPVD #prepared #software