शादियों के सीजन में करारे नोटों की बढ़ी मांग, बाजार में छोटे नोटों की मिल रही है महंगी गड्डियां।

0
6

देहरादून – शादियों के सीजन में करारे नोटों की मांग तेज़ी से बढ़ गई है। खासकर शादी-ब्याह के अवसरों पर नए और ताजे नोटों की गड्डियां ज़्यादा चाहिए होती हैं, जिन्हें लोग तिलक, उपहार या अन्य आयोजनों में इस्तेमाल करते हैं। बाजार में इन करारे नोटों की गड्डी 40 प्रतिशत अधिक कीमत पर बेची जा रही है। वहीं, बैंक शाखाओं में छोटे नोटों की गड्डियां कम और वह भी पुराने होते हैं।

बाजार में दुकानों पर करारे नोटों की गड्डियां आसानी से मिल रही हैं, जबकि बैंक में इनकी उपलब्धता पर सवाल उठ रहे हैं। पर्व के इस समय में जब सहालग चल रहा है, नए नोटों की डिमांड ज्यादा हो गई है। खासतौर से देहरादून के पलटन बाजार, झंडा बाजार और अन्य बाजारों में पूजा सामग्री के साथ-साथ नोटों की गड्डी भी बेची जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, 10 रुपये की 100 नोट की गड्डी 1450 रुपये में मिल रही है, जबकि 20 रुपये की 100 नोट की गड्डी 2450 रुपये में बिक रही है। इसी तरह, 50 रुपये की 100 नोट की गड्डी 5400 रुपये और 100 रुपये की 100 नोट की गड्डी 10,200 रुपये में बिक रही है।

हालांकि, बैंक कर्मचारी दावा कर रहे हैं कि नए नोटों की गड्डी उपलब्ध नहीं है, लेकिन बाजार में ये गड्डियां किससे और कहां से आ रही हैं, यह सवाल उठ रहा है।

एलडीएम (अग्रणी जिला प्रबंधक) संजय भाटिया ने कहा, “दिवाली के पहले नए नोटों की गड्डियां आई थीं, और अब दिसंबर में भी नए नोट की गड्डियां आने वाली हैं। बैंक में नए नोट होते हैं तो कोई भी व्यक्ति जाकर उसे ले सकता है।”

#WeddingSeason #NewCurrencyDemand #FreshNotes #CashInMarket #WeddingTraditions #DehradunMarket #NoteBundles #WeddingExpenses #BankCashShortage #FreshCurrencySales

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here