
दिल्ली: सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज को बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं और मंगलवार को दोनों स्थानों पर बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
जैसे ही धमकी भरे ईमेल की सूचना मिली, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोज़ल टीम (बीडीडीटी) तुरंत सचिवालय पहुंची और पूरे परिसर की गहन जांच शुरू कर दी। इसी बीच दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने भी एहतियातन कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजीं। डीएफएस ने बताया कि धमकी से जुड़ी एक अलग कॉल भी उन्हें प्राप्त हुई थी, जिसके बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई।
दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि ईमेल में मुख्यमंत्री सचिवालय और एमएएमसी, दोनों जगह संभावित विस्फोट का उल्लेख था। पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने जानकारी दी कि सचिवालय में अतिरिक्त डीसीपी (मध्य), एसीपी कमला मार्केट और एसएचओ आईपी एस्टेट सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहकर तोड़फोड़-रोधी जांच की निगरानी कर रहे थे। वहीं, एमएएमसी में आईपी एस्टेट थाना और अतिरिक्त यातायात अधिकारी (एटीओ) पूरी जांच की देखरेख कर रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि दोनों स्थानों पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए गए हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), यातायात पुलिस और विशेष प्रकोष्ठ को भी अलर्ट कर दिया गया है और वे पूरे अभ्यास में सहायता कर रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि भले ही इस तरह के धमकी भरे ईमेल बाद में फर्जी साबित हों, लेकिन इन्हें किसी भी हालत में हल्के में नहीं लिया जा सकता। हाल के महीनों में दिल्ली के कई स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को भी इस तरह की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं।