नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. देहरादून से भी खबर है कि भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
बताया जा रहा कि करीब 30 सेकेंड तक भूकंप के झटके आते रहे. शुरुआती खबरों के मुताबिक उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग इसका सेंटर बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था. अभी तक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता नहीं मापी जा सकी है. देहरादून की ओर भूकंप की तीव्रता ज्यादा रही है