दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच के दिए आदेश।

नई दिल्ली – दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (AAP) की ‘महिला सम्मान योजना’ की जांच के आदेश जारी किए हैं। यह योजना दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लॉन्च की गई थी और अब तक 22 लाख महिलाएं इसमें रजिस्ट्रेशन कर चुकी हैं। राज्यपाल के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने दिल्ली चुनाव से पहले एलजी के माध्यम से यह जांच शुरू कराई है, ताकि इस योजना को रोका जा सके।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी महिला सम्मान योजना सहित अन्य कई योजनाओं को बंद करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली चुनाव में “सब कुछ बंद करने” के लिए लड़ रही है और पार्टी को महिलाओं के भले के लिए काम करने में आपत्ति है।

इसके साथ ही, पंजाब से दिल्ली में अवैध कैश ट्रांसफर के आरोप भी सामने आए हैं। इस पर एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को गंभीरता से जांच करने का आदेश दिया है और कहा है कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पुलिस अधिकारियों को भी सचेत किया जाए।

#Delhi #VKSaxena #AAP #MahilaSammanYojana #KeirajPuri #CashTransfer #ElectionPolitics #BJP #ArvindKejriwal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here