देहरादून: देहरादून से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। आज सुबह पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में मोहब्बेवाला के पास आशारोड़ी की ओर से आ रहे सीमेंट से लदे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिससे कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो तीन कारों, एक ट्रक और एक ऑटो से टकराने के बावजूद सड़क किनारे दुकानों के अंदर जा घुसा। हादसे के बाद से इलाके में सनसनी मच गई।
पुलिस और फायर टीम ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पटेल नगर कोतवाली की पुलिस टीम और सीपीयू मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सबसे पहले घायलों को तुरंत अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक की डीजल टंकी फटने से तेल का रिसाव शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस ने फायर स्टेशन को जानकारी देकर बुला लिया। पुलिस ने सड़क पर पड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क को दोबारा यातायात के लिए सामान्य कराया।
तेज़ रफ़्तार ट्रक खड़े वाहनों पर चढ़ गया
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, देहरादून के मोहब्बेवाला चौक पर एक ट्रक पीछे की ओर बैक हो रहा था, जिसके कारण सड़क पर अन्य छोटी गाड़ियां रुकी थीं। इसी दौरान आशारोड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा सीमेंट से भरा ट्रक जाम में खड़े वाहनों पर चढ़ गया। और उन्हें बुरी से तरह नुकसान पहुंचाया। रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि ट्रक गाड़ियों से टकराने के बाद भी दुकानों की ओर पलटते हुए जा घुसा, जिसके बाद लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और कारों में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
घटना के बाद ट्रक चालक की हालत गंभीर
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य वाहनों में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें भी उपचार के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है, जिसके बाद मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





