देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आज एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत राज्य के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य देहरादून में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा करना था।
बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय सेना द्वारा किए गए इस सटीक और निर्णायक हमले का उद्देश्य आतंकवाद को जड़ से खत्म करना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।
इस बीच, देहरादून में आज मॉक ड्रिल की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह अभ्यास शहर के पांच प्रमुख क्षेत्रों में किया जाएगा, जिसमें एयर रेड सायरन के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया का अभ्यास शामिल है। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों और अर्धसैनिक बलों की टीम आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित करेगी।
मुख्यमंत्री ने मॉक ड्रिल की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभ्यास नागरिकों को सतर्क और तैयार रखने का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस ड्रिल में सक्रिय भागीदारी करें और किसी भी आपात स्थिति में शांत और सजग बने रहें।