विजन 2020 न्यूज: देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र में आशारोड़ी जंगल में मिला अज्ञात महिला का शव। महिला की उम्र 25 साल बताई जा रही है। शव के गले में कपड़ा बंधा हुआ था। जंगल में शव मिलने की सूचना के बाद पटलेनगर और क्लेमनटाउन पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या की संभावना जताते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अगर 72 घंटे तक महिला की पहचान नहीं हुई तो शव को लावारिस समझते हुए अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।