
देहरादून: परेड ग्राउंड में होगा 121 फीट ऊंचे रावण का दहन, दोपहर में निकलेगी शोभायात्रा


देहरादून – इस बार दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में भव्य आयोजन देखने को मिलेगा। बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के तत्वावधान में मंगलवार को हुई प्रेसवार्ता में बताया गया कि इस वर्ष 78वां दशहरा महापर्व मनाया जा रहा है, जिसमें 121 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन किया जाएगा।