विज़न 2020 न्यूज: जबसे दीपिका का नाम फोर्ब्स की टॉप-10 सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में आया है। तब से वो लगातार सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां लोग उनकी सक्सेस और करियर की बात कर रहे हैं। तो वहीं एक मैगजीन उनके नाम की गलत स्पेलिंग लिखने के चलते खबरों में आ गई है। यह गलती भी किसी छोटी-मोटी मैग्जीन से नहीं बल्कि अमेरिका की जानी मानी मशहूर मैगजीन हार्पर्स बाजार से हुई है। मैग्जीन ने दीपिका का नाम ‘पीदिका पादुकोण’ छाप दिया था। ‘हार्पर्स बाजार’ का ट्विटर पर आजकल जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। हालांकि अभी तक दीपिका ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उनके फैन्स ने उनका पूरा बदला लिया है।