गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में सिलेंडर में लगी आग , समय रहते टला बड़ा खतरा….

हरिद्वार : हरिद्वार के गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में सलेमपुर रोड स्थित बैरियर नंबर-6 के पास शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक गैस सिलेंडर में अचानक भीषण आग लग गई। तेज़ लपटें और धुएं के गुबार से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को अलर्ट किया गया। मौके पर तुरंत चेतक सिपाही करम तोमर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने बिना वक्त गंवाए फायर इंस्ट्रूमेंट और गीले बोरों का इस्तेमाल करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।

करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत और साहसिक प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में लिया गया।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। सिपाही करम तोमर और स्थानीय निवासियों के साहस और सूझबूझ ने आज एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

 

 

 

#हरिद्वार #GasCylinderFire #KaramTomar #FireAccident #HaridwarNews #LocalHeroes #EmergencyResponse #UttarakhandNews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here