
![]()
उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामले पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जसपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो थाईलैंड में नौकरी दिलाने का लालच देकर लोगों को अवैध तरीके से म्यांमार भेजने वाले एक गिरोह के साथ काम करता था। जो बेरोजगार युवकों को गैरकानूनी तरीके से म्यांमार भेजने और उन्हें बंधक बनाकर साइबर फ्रॉड में कार्य करने के लिए मजबूर करता था।
रूद्रपुर में शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक 13 नवम्बर 2025 को वादी मो. आजम ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले सुनील ने आजम और जुनैद से संपर्क कर दोनों को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। जिसके लिए आरोपी ने उनसे 70 -70 हजार रुपए लेकर थाईलैंड भेज दिया था। जहां बाद में आजम और जुनैद को बैंकॉक से जंगल व नदी के रास्ते अवैध तरीके से म्यांमार भेज दिया।
विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी
जहां उनसे जबरदस्ती साइबर फ्रॉड जैसे गैर कानूनी कार्य करवाया जा रहा था। आजम और जुनैद किसी तरह बचकर साइबर फ्रॉड करवाने वाली कंपनी से निकलकर थाईलैंड बॉर्डर पहुंचे। बाद में उन्हें वहां से रेस्कूय कर भारतीय राजदूतावास के जरिए भारत भेज दिया गया। आरोपी सुनील पर तहरीर के आधार पर जसपुर पुलिस ने धोखाधड़ी और साइबर ठगी के मामले में मुक़दमा दर्ज किया।



