पागल बनने के नाटक में छिपा अपराधी गिरफ्तार, कांवड़ मेले में बड़ी साजिश नाकाम

हरिद्वार: कांवड़ मेले की भीड़ में बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे एक संदिग्ध को जीआरपी लक्सर पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। रेलवे स्टेशन रुड़की पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया, जो पागल बनने का नाटक कर रहा था।

पूछताछ और तलाशी में आरोपी के पास से एक नाजायज छुरा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अभिषेक शुक्ला, पुत्र दयाशंकर शुक्ला निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह जिलाबदर और हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ लखीमपुर के थाना गोला में कई संगीन मामले दर्ज हैं।

एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई की जनता ने सराहना की है। कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर जीआरपी सतर्कता के साथ संदिग्धों पर नजर रखे हुए है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here