प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा अपराध के मामले में उत्तराखंड नंबर एक।

देहरादून – राज्य में बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रदेश पार्टी कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड पहाड़ी राज्यों में अपराध के मामले में नंबर एक पर बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितनी भी अपराधिक घटनाएं हो रही है उसमें कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में सत्ता पक्ष के नेताओं की संलिप्त पाई जा रही है इससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है ।उन्होंने कहा कि पहले की घटनाओं से सरकार सबक लेती और अपने नेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करती तो प्रदेश में इस तरह की घटनाएं नहीं घटती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here