चमोली के गौचर में सामुदायिक तनाव, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप, धारा 163 लागू।

0
27

चमोली/गौचर – चमोली जिले के गौचर में दो युवकों के बीच बहस के बाद मारपीट की घटना ने गंभीर रूप ले लिया। दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के थे, विवाद इतना बढ़ गया कि अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही बाजार में लोग उग्र हो गए। कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते, कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारी वर्ग ने जुलूस निकालकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

विवाद ने कर्णप्रयाग और थराली के बाद गौचर में भी तूल पकड़ लिया, जिसके कारण क्षेत्र में धारा 163 (धारा 144 सीआरपीसी की थी और अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता यानी बीएनएसएस की धारा 163 है) लागू कर दी गई।

मारपीट के बाद दोनों युवकों को चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उनकी हालत की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में जुटी है।

#Gauchar #Chamoli #district #Youth #dispute #Violence #Community #tensions #Vandalism #Protest #Section163 #PublicSafety

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here