उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 1 फीट के आसपास बर्फबारी हुई है, जिससे निचले इलाकों में ठंड की स्थिति बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी करते हुए जनपद के 2200 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है।
उत्तरकाशी जनपद के मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में काले बादल छाए हुए हैं, और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम में अचानक आए इस बदलाव से ठंड का असर बढ़ गया है, जिसके कारण जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है।
उत्तरकाशी के जिला अधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया है। राजस्व विभाग, ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधानों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा, बच्चों और बुजुर्गों को बाहर जाने से मना किया गया है, और केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही बाहर जाने की सलाह दी गई है। ठंड के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं।
लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी वाले क्षेत्रों में जेसीबी और पोकलेण्ड मशीनों के साथ अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही, सबसे ज्यादा फिसलन वाली सड़कों पर नमक और चुना छिड़कने की व्यवस्था की गई है, ताकि सड़कें सुरक्षित रहें और यात्रियों को कोई परेशानी न हो।