देहरादून – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जॉली ग्रांट के हिमालयन अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी माता की स्वास्थ्य स्थिति का हालचाल लिया। सीएम योगी की माता पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी आंखों में परेशानी के कारण उपचार चल रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के डॉक्टरों से बात की और उनकी माता के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल के स्टाफ का आभार व्यक्त किया और उनकी माता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपचार की सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
सीएम की माता की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर परिजनों और समर्थकों में चिंता का माहौल है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटेंगी।
#YogiAdityanath #UttarPradesh #ChiefMinister #JollyGrant #HimalayanHospital #HealthCheck #Mother #Treatment #EyeProblems #HospitalVisit #HealthCondition