हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार में कहा कि उत्तराखंड एक है और यहां क्षेत्रवाद या विघटनकारी सोच का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी दी जो पहाड़ और मैदान के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के 50वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा शिक्षा, सेवा और सामाजिक कार्यों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
धामी ने कहा कि कुछ लोगों ने राजनीतिक फायदे के लिए उत्तराखंड को बांटने की कोशिश की है, लेकिन हम सब एक हैं और एक ही उत्तराखंड है। “ऐसी सोच को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,” उन्होंने साफ कहा।
ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि ऋषिकेश-हरिद्वार कॉरिडोर योजना पर काम शुरू हो चुका है। इसमें लोगों से बातचीत कर सहमति के आधार पर ही विकास कार्य आगे बढ़ाया जाएगा।
कुंभ 2027 की तैयारी और नीति आयोग से अपील
सीएम धामी ने कहा कि 2027 के कुंभ मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड में हर साल 8 से 10 करोड़ लोग तीर्थ यात्राओं के लिए आते हैं। इस भीड़ को देखते हुए उन्होंने नीति आयोग से अनुरोध किया है कि अनुदान स्थायी जनसंख्या नहीं, बल्कि फ्लोटिंग पॉपुलेशन के आधार पर दिया जाए।
#PushkarSinghDhami #UttarakhandUnity #HaridwarEvent #Kumbh2027 #RishikeshHaridwarCorridor