सीएम धामी की बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो, जनता से की NDA को जिताने की अपील

cm at bihar

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो किए। सीएम धामी ने गोरियाकोठी और सिवान के साथ ही वारसलीगंज में जनसभा की।

सीएम धामी की बिहार में ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड शो

सीएम धामी ने आज बिहार में एक के बाद एक कई जनसभाएं और रोड शो किए। गोरियाकोठी, सिवान के साथ ही वारसलीगंज में जनसभा कर उन्होंने जनता-जनार्दन से प्रचंड बहुमत से NDA को जिताने की अपील की। कार्यक्रम में उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने की अपील

गोरियाकोठी (सिवान, बिहार) में भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में सीएम धामी ने जनता से भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाकर बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं।

पहले बिहार में हावी था जंगलराज

सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल में बिहार में जंगलराज हावी था, खुलेआम हत्याएं होती थीं और रंगदारी मांगने वालों का बोलबाला था। लालू-राबड़ी परिवार ने भ्रष्टाचार में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया था। हाल ही में उजागर हुआ IRCTC घोटाला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जिसमें पूरे परिवार की संलिप्तता सामने आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here