देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर, उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण किया।
समारोह में संस्कृत क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सीएम धामी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कृत को बढ़ावा देना और इसे समृद्ध करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम में राज्य के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
#SanskritTalent #Uttarakhand #ChiefMinisterDhami #ScholarshipDistribution #SanskritAcademy #DrAmbedkarScholarship #GarghiSanskritScheme #EducationalExcellence #HonoringTalent #CulturalHeritage