छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी , छात्रों को दिया सफलता का मंत्र….

 श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में आयोजित छात्रसंघ उद्घाटन समारोह के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को संबोधित किया। अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में सीएम धामी ने युवाओं को देश और प्रदेश का भविष्य बताते हुए उनके विजन को संपूर्ण राष्ट्र की आकांक्षाओं का वाहक बताया।

सीएम ने कहा, “छात्र देश और प्रदेश का भविष्य हैं। उनके विजन में संपूर्ण राष्ट्र की आकांक्षाएं समाहित होनी चाहिए।” उन्होंने उच्च शिक्षा में नवाचार को समय की मांग बताया और कहा कि राज्य सरकार शोध और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को प्राथमिकता दे रही है।

सीएम धामी ने बताया कि प्रदेश में ‘साइंस सिटी’ और ‘एस्ट्रो पार्क’ जैसे प्रकल्पों पर कार्य चल रहा है, जिससे युवाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा और शोध की नई दिशा स्थापित होगी।

May be an image of 1 person and crowd

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का संकल्प है कि उत्तराखंड का युवा केवल नौकरी खोजने वाला नहीं, बल्कि नौकरियों का सृजनकर्ता बने। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे स्वरोजगार, स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में आगे आएं और प्रदेश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएं।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति, फैकल्टी सदस्य, छात्र प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सीएम धामी के संबोधन को छात्रों ने उत्साहपूर्वक सुना और इसे मार्गदर्शक बताया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here