उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में राहत शिविर पहुंचकर रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
सीएम धामी लगातार राहत और बचाव कार्यों की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे पल-पल की जानकारी ले रहे हैं और अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं, ताकि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद समय पर मिल सके।