
बादल फटने से तबाही: बसुकेदार क्षेत्र में बादल फटा, कई गांव प्रभावित; सीएम धामी ने दिए त्वरित राहत के निर्देश
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद की तहसील बसुकेदार अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। इस भीषण आपदा में कई गांव प्रभावित हुए हैं, जहां भारी मलबा और बोल्डरों के कारण जान-माल के नुकसान की सूचना मिली है। जिला प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
प्रभावित गांवों में नुकसान की खबरें
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्यूर इलाके में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और एक बोलेरो वाहन बहने की खबर है। बड़ेथ, बगड़धार और तालजामनी गांवों में गदेरों के उफान से पानी और मलबा घरों और खेतों तक पहुंच गया है। किमाणा गांव में खेती की जमीन और सड़कें मलबे से पट गई हैं। वहीं, अरखुण्ड क्षेत्र में मछली तालाब और मुर्गी फार्म बह जाने से ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
छेनागाड़ बाजार क्षेत्र में मलबा भर गया है और कई वाहन बह गए हैं। छेनागाड़ डुगर गांव और जौला बड़ेथ से कुछ लोगों के लापता होने की खबर ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट पर
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन स्वयं आपदा नियंत्रण कक्ष से हालात की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों की प्रभावित क्षेत्रों में तैनाती कर दी गई है और राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें प्रभावित गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने, लापता लोगों की तलाश और घायलों की मदद में जुटी हुई हैं।
सड़क मार्ग अवरुद्ध, वैकल्पिक रास्तों की तलाश
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षेत्र की कई सड़कों पर मलबा जमा हो गया है। NH, PWD और PMGSY की टीमें रास्ते खोलने के लिए तैनात की गई हैं। जिला प्रशासन वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित कर राहत दलों को प्रभावित इलाकों तक पहुंचा रहा है।
अलकनंदा उफान पर, हाईवे पर खतरा
लगातार बारिश के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है। बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सिरोबगड़ के पास “मिनी गोवा बीच” क्षेत्र में नदी का पानी राजमार्ग पर आ गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है और लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। पूरे राज्य में कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं और लोक निर्माण विभाग मलबा हटाने में जुटा है।
मुख्यमंत्री ने जताई चिंता, बचाव कार्यों पर नजर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार क्षेत्र और चमोली जनपद के देवाल क्षेत्र में बादल फटने की घटनाओं पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा, “कुछ परिवारों के फंसे होने की जानकारी दुखद है। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है। मैं स्वयं लगातार अधिकारियों से संपर्क में हूं और हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहा हूं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा सचिव और संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बचाव कार्यों में कोई कमी न रहे। साथ ही, उन्होंने बाबा केदारनाथ से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की।