हल्द्वानी स्पोर्टस यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी खबर, अगले सत्र से ही शुरू हो जाएंगी कक्षाएं

sports university

उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। खेल विश्वविद्यालय (Sports University) के लिए फंसा वनभूमि का पेंच अब पूरी तरह से हट गया है। अब इसका निर्माण जल्द और तेजी से होगा।

हल्द्वानी स्पोर्टस यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी खबर

हल्द्वानी स्पोर्टस यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा और अगले सत्र से ही यूनिवर्सिटी में कक्षाएं भी संचालित होने लगेंगी। केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के लिए जमीन की उपलब्धता के बारे में उत्तराखंड सरकार के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। बता दें कि हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत गोलापार स्थित 12.317 हेक्टेयर वन भूमि पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा।

जमीन को लेकर लंबे समय से फंसा था पेंच 

खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये भूमि रिजर्व फॉरेस्ट के रूप में चिह्नित है। इसे स्थानांतरित करने को लेकर काफी समय से गतिरोध बना हुआ था। पत्र में वन संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 1980 की धारा-2 के तहत यह मंजूरी दी गई है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि वन भूमि का कानूनी दर्जा अपरिवर्तित रहेगा और कोई अतिरिक्त मार्ग नहीं बनाया जाएगा।

अगले सत्र से ही शुरू हो जाएंगी कक्षाएं

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस सैद्धांतिक सहमति को अंतिम अनुमति में बदलने के लिए जरूरी शर्तों के जल्द से जल्द अनुपालन के निर्देश जारी कर दिए हैं। खेल विभाग का दावा है कि अगले 2026- 27 शैक्षणिक सत्र से हल्द्वानी Sports University की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here