विजन 2020 न्यूज: भिलाई में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक कलयुगी बाप ने अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम डोमा निवासी आरोपी कन्हैया निषाद (30) अपनी पत्नी दुकलहीन बाई व बेटे लोकेश निषाद (5) के साथ बीते मंगलवार को अपने दादर रोड भिलाई-3 स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। आरोपी की तबीयत खराब थी, जिसके चलते उसकी पत्नी उसे इलाज के लिए अपने मायके लेकर आई थी। इलाज होने के बाद शनिवार को पति ने पत्नी को वापस अपने घर डोमा चलने के लिए बोला, लेकिन रात हो जाने के कारण पत्नी ने मायके में रुकने की बात कही। इस पर वह आक्रोशित हो उठा और अपने 5 साल के बेटे लोकेश को लेकर वहां से निकल गया। काफी देर तक जब वह न घर पहुंचा और न ही वापस ससुराल आया तो पत्नी व अन्य रिश्तेदार उसे ढूंढने के लिए निकले। रात में कन्हैया दादर के मुरम खदान के पास बैठा मिला। पत्नी दुकलहीन बाई ने अपने बेटे के बारे में पूछा तो वह चुप रहा। इस दौरान परिजनों ने बच्चों को आसपास ढूंढा तो बच्चे का शव खदान के डबरा के पानी में तैरता हुआ मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। टीआई जगदीश मिश्रा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने आवेश में आकर अपने बेटे को डबरा के पानी में डुबोकर मार दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
–