उत्तराखंड की सरकारी और अकादमिक वेबसाइटों पर बढ़े चीनी साइबर हमले, आईटीडीए करेगा ऑटो सिस्टम लागू…

देहरादून – उत्तराखंड की सरकारी और अकादमिक वेबसाइटों पर हाल ही में चीनी साइबर हमलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। पिछले महीने के दौरान, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने हजारों साइबर हमलों को पकड़ा और सिस्टम से बाहर किया। इस हमले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग किया गया है, जिससे एक साथ सैकड़ों हमले हो रहे हैं।

आईटीडीए के विशेषज्ञ 24 घंटे इन हमलों की निगरानी कर रहे हैं और इसके खिलाफ सुरक्षा उपायों पर काम कर रहे हैं। सचिव आईटी, नितेश झा के अनुसार, अब ऐसे हमलों को रोकने के लिए ऑटोमेटेड सिस्टम लगाए जा रहे हैं, जो एआई आधारित वायरस को स्वचालित रूप से पहचानकर डिटेक्ट और रिमूव कर देंगे।

इस कार्रवाई से साइबर सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा और भविष्य में ऐसे हमलों से प्रभावी रूप से निपटा जा सकेगा।

#CyberAttack #ChineseHacking #UttarakhandIT #AIThreats #CyberSecurity #ITDA #TechDefense

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here